7 OCT 2025
Photo: Instagram @chayakkineni
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है.
Photo: Instagram @chayakkineni
समांथा रुथ प्रभु संग तलाक के बाद नागा चैतन्य काफी अकेले पड़ गए थे. तब शोभिता उनकी जिंदगी में प्यार की बहार लेकर आईं.
Photo: Instagram @sobhitad
अब नागा चैतन्य ने बताया है कि शोभिता संग उनके रिश्ते की शुरुआत इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. रिश्ता प्यार में बदला और अब दोनों शादी करके एक हो गए हैं.
Photo: Instagram @sobhitad
जगपति बाबू के ZEE5 टॉक शो 'जयम्मु निश्चयमु रा' में नागा चैतन्य ने बताया कि इंस्टाग्राम ही उन्हें और शोभिता को करीब लेकर आया.
Photo: Instagram @sobhitad
शोभिता संग अपनी लव स्टोरी बताते हुए नागा चैतन्य बोले- हम इंस्टाग्राम पर मिले थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पार्टनर से वहां मिलूंगा.
Photo: Instagram @sobhitad
'मैंने उनका काम देखा था. एक दिन जब मैंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया तो उन्होंने कमेंट सेक्शन में इमोजी बनाकर रिएक्ट किया.'
Photo: Instagram @sobhitad
'इसके बाद मैं उनसे चैटिंग करने लगा और फिर जल्द ही हमारी मुलाकात हो गई. '
Photo: Instagram @sobhitad
नागा चैतन्य ने ये भी बताया कि शोभिता उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं. रैपिड फायर राउंड में जब नागा चैतन्य से पूछा गया कि वो किस एक चीज के बिना नहीं रह सकते? तो उन्होंने जवाब दिया- शोभिता...मेरी पत्नी.
Photo: Instagram @sobhitad
बता दें कि शोभिता संग नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी साल 2017 में समांथा रुथ प्रभु से हुई थी. मगर साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl