2 Dec 2025
Photo: Instagram/@chayakkineni
समांथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू से 1 दिसंबर 2025 को शादी कर ली. ये साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित घटना बन गई है.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
इससे पहले समांथा की शादी नागा चैतन्य से हुई थी. 2021 में दोनों अलग हुए. समांथा की शादी के बाद चैतन्य ने एक पोस्ट शेयर की है, जो वायरल हो गई.
Photo: Instagram/@chayakkineni
नागा चैतन्य ने अपनी सीरीज ‘धूता’ के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया है. ये शो 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुआ था. सुपरनैचुरल थ्रिलर का एक फोटो एक्टर ने शेयर किया.
Photo: Instagram/@chayakkineni
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'धूता वो शो है जिसने साबित किया कि अगर एक्टर के तौर पर आप रचनात्मकता और ईमानदारी से चुनाव करते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं… तो दर्शक आपसे जुड़ते हैं.'
Photo: Instagram/@chayakkineni
'वे उस ऊर्जा को ग्रहण करते हैं और आपको वापस वही ऊर्जा लौटाते हैं. शुक्रिया! धूता के 2 साल. इस टीम को ढेर सारा प्यार.' ये पोस्ट वायरल हो गई है. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स छाए हुए हैं.
Photo: Instagram/@chayakkineni
सीरीज से जिस फोटो को चैतन्य ने चुनकर शेयर किया है, वो चर्चा का विषय बन गई है. यहां एक्टर निराश नजर आ रहे हैं. सभी इसे समांथा से जोड़ रहे हैं. हालांकि उनकी कहानियां अलग-अलग हैं.
Photo: Instagram/@chayakkineni
समांथा और चैतन्य 2021 में अलग हुए थे. दिसंबर 2024 में एक्टर ने 'मेड इन हेवन' एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला संग शादी रचाई थी. इस शादी के लिए दोनों को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
Photo: Instagram/@chayakkineni