2 OCT 2025
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
सीनियर एक्टर नफीसा अली को दोबारा कैंसर हो गया है, इस बार वो स्टेज 4 में हैं और उन्हें कीमोथेरेपी फिर से शुरू करनी पड़ी है.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
लेकिन 68 की उम्र में इस कीमोथेरेपी से उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है. उनके बाल झड़ने लगे हैं, जिसका वो हंस कर सामना करने के बजाए कुछ नहीं कर सकतीं.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
नफीसा ने एक तस्वीर में दिखाया कि कैसे उनके बाल हद से ज्यादा गिर रहे हैं. उन्होंने बालों से भरे कंघे के फोटो शेयर की.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
अब दादी भले ही हंसते मुस्कुराते इस दर्द का सामना कर रही हैं लेकिन उनकी ये तकलीफ पोतों से छुप नहीं पाई.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
नेक्स्ट पोस्ट में नफीसा ने दिखाया कि कैसे मासूमों ने दादी के बार बार गिरते बालों की तकलीफ को दूर करने के लिए बाल काटने में मदद की.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
नफीसा के दोनों पोते कैंची और ट्रिमर की मदद से उनके सिर से बाल काटते दिखे. इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
नफीसा ने कैप्शन में लिखा- आखिरकार मेरे पोतों ने मेरे गिरते बालों को रोकने में मदद की. मालूम हो कि नफीसा की सर्जरी अब मुमकिन नहीं है, इसलिए वो कीमो का ही सहारा ले रही हैं.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi
बता दें, 2018 में स्टेज 3 पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से जूझने के बाद 2019 में उन्हें कैंसर-मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन ये बीमारी फिर से लौट आई है.
Photo: Instagram @nafisaalisodhi