TV पर 'नागिन' बनेंगी 'अनुपमा' और 'तुलसी'? फोटो हुई वायरल, जानें सच्चाई

03 Aug 2025

Photo:Instagram/ @Thenaaginians

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा को इस समय एकता कपूर जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. क्योंकि हाल ही में  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो ने वापसी की है.

नागिन बनेंगी तुलसी और अनुपमा

Photo:Instagram/ YT/Star Plus

वहीं 'क्योंकि...' के दूसरे सीजन की वापसी के बाद से लोग 'अनुपमा' को भी लगातार निशाना बना रहे हैं. वहीं इस बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Photo:Instagram/ YT/Star Plus

दरअसल कहा जा रहा है कि 'नागिन 7' में अनुपमा और तुलसी की जोड़ी बनने वाली है. अब इसे लेकर एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसमें स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली नागिन लुक में दिखाई दीं.

Photo:Instagram/ @Thenaaginians 

अनुपमा और तुलसी का ये अंदाज देखकर फैंस के तो होश ही उड़ गए हैं. उन्होंने यकीन ही नहीं हो रहा कि अनुपमा और तुलसी नागिन बन हसीन लग सकती हैं. हालांकि इस फोटो के पीछे की अलग सच्चाई है.

Photo:Instagram/ @Thenaaginians 

ये वायरल फोटो इंस्टाग्राम पर Thenaaginians नाम के पेज ने पोस्ट की है. जो फोटोशॉप के जरिए किसी फैन ने बनाई है. वहीं 'नागिन 7' शो से भी दोनों ही एक्ट्रेस का कोई लेना-देना नहीं हैं.

Photo:Instagram/ @Thenaaginians 

जानकारी के मुताबिक नागिन 7 टीवी पर दस्तक देने वाला है. बताया जा रहा है कि नागिन के तौर पर प्रियंका चहार चौधरी के नाम पर मुहर लगी है. इसके प्रोमो की भी शूटिंग पूरी कर ली है.

Photo:Instagram/ @priyankachaharchoudhary

Read Next