धुरंधर के FA9LA गाने की धुन पर नाची 'TV की नागिन', हीरो को देख इतराई, लगी ग्लैमरस

24 DEC 2025

Photo: Instagram @naagintvpictures

फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है. FA9LA सॉन्ग में अक्षय खन्ना के स्वैग ने सबको दीवाना बना रखा है.

जल्द शुरू होगा नागिन 7

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

टीवी सेलेब्स भी अक्षय के डांस मूव्स के कायल हो गए हैं. अब नागिन 7 की स्टारकास्ट को FA9LA की धुन पर नाचते देखा गया.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

मंगलवार को शो के लॉन्च इवेंट पर इसकी स्टारकास्ट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया गया. प्रियंका चाहर चौधरी, नमिक पॉल और ईशा सिंह ने इवेंट अटेंड किया.

Photo: Instagram @naagintvpictures

लेकिन सबसे खास था प्रियंका और नमिक का FA9LA सॉन्ग की धुन पर डांस करना. प्रियंका और नमिक ने अपने डांस से समां बांधा.

Video: Social Media

दोनों ने FA9LA गाने पर डांस करते हुए एंट्री मारी. उनके मूव्स पर फैंस अपना दिल हार गए हैं. प्रियंका की सिजलिंग अदा ने सबका ध्यान खींचा.

Photo: Instagram @naagintvpictures

नागिन के रोल में प्रियंका का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. शो में नमिक पॉल के साथ उनकी जोड़ी बनी है. वायरल डांस वीडियो में नमिक को देख वो इतराती दिखीं.

Photo: Instagram @naagintvpictures

फैंस शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नागिन का 7वां सीजन 27 दिसंबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा.

Photo: Instagram @naagintvpictures