पेरेंट्स से सिंगर अमाल मलिक ने तोड़ा था नाता, बताई वजह, बोले- अपने ही भाई से...

13 July 2025

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक पिछले कुछ वक्त से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. 

अमाल मलिक ने बताया कारण

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

उन्होंने अपने माता-पिता से रिश्ते तोड़ दिए थे जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए सभी को दी थी. हालांकि अमाल ने वो पोस्ट थोड़े समय के बाद डिलीट भी कर दी थी. 

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

अमाल के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. म्यूजिशियन ने अपने माता-पिता संग रिश्तों को क्यों खत्म किया, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में किया है. 

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अमाल ने कहा, 'मेरे अपने भाई अरमान संग कोई दूरियां नहीं रही थीं. मगर मम्मी-पापा के साथ ज्यादा रहीं. दोनों भाइयों में दूरियां भी आने लगीं. किसी भी रिश्ते में जब आपकी तुलना की जाए.'

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

'तो ऐसा लगता है कि आप उससे कम हैं. आपके मम्मी-पापा ही आपकी तुलना करने लगें कि अरमान ये फैसला ऐसे ले रहा है तो तुम क्यों नहीं ले रहे हो? खासकर मम्मी, पापा थोड़े चिल किस्म के हैं.'

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

अमाल ने आगे कहा कि उनकी मां उन्हें अरमान मलिक जैसे फैसले लेने पर मजबूर किया करती थीं. वो चाहती थीं कि अमाल भी अपने भाई जैसा अच्छा काम करें और उन्हें भी वही स्टारडम मिले जो अरमान को मिलता है.

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

अमाल ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स को मुझे समझने के लिए वक्त लगा. जब मैंने वो पोस्ट लिखा तो उन्हें समझ आया कि अमाल काफी चीजों से गुजर रहा है. उसने बिना हमसे बात किए ये कह दिया कि वो अब थक चुका है.'

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik

'मैं लोगों को कुछ नहीं समझाना चाहता हूं. मैं बस चाहता हूं कि मेरा परिवार और पूरी दुनिया पीछे हट जाए और मुझे मेरा काम करने दें. वो बिना किसी सवाल-जवाब के मुझे आराम करने दें और गाने बनाने दें.'

Credit: @amaal_mallik, @armaanmalik