शाहरुख खान की फिल्म की वजह से टली मुन्ना भाई पार्ट 3! अरशद वारसी ने किया खुलासा

28 DEC 2025

Photo: YT/ Ultra Bollywood

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें ऑडियंस ने खूब प्यार दिया. जिसके बाद इन फिल्मों के मेकर्स ने ये तक कहा कि  वह इसका सीक्वल बनाएंगे.

 मुन्ना भाई पार्ट 3 कब आएगी?

Photo: Instagram/hirani.rajkumar

हालांकि कुछ फिल्मों का सीक्वल कभी आया नहीं. कुछ फिल्में को ऐसी भी रहीं, जिसका टीजर दिखाया लेकिन वो अब तक नहीं बनी.

Photo: YT/ Ultra Bollywood

इन्हीं में से एक संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' ने लोगों के बीच खास जगह बनाई.

Photo: YT/ Ultra Bollywood

इस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी मुन्नाभाई चले अमेरिका का सालों से इंतजार किया जा रहा है लेकिन फैंस को इसे लेकर कोई अपडेट नहीं मिली.

Photo: YT/ Ultra Bollywood

अब फिल्म के सर्किट यानी अरशद वारसी ने इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. साथ ही ये बताया कि आखिर ये फिल्म क्यों नहीं बन पा रही.

Photo: Instagram/@arshad_warsi

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने कहा, 'शाहरुख खान की माय नेम इज खान से ये काफी मिलती-जुलती थी. क्योंकि उसमें भी हम अमेरिका के प्रेसिडेंट के पास जाते हैं.'

Photo: Instagram/@arshad_warsi

एक्टर ने आगे कहा, 'तो इसे लेकर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को काफी दिक्कत है. कोई चीज सेम होती है, तो उन्हें तकलीफ होती हैं.'

Photo: Instagram/@arshad_warsi

अरशद वारसी ने कहा, 'माय नेम इज खान में ये पहले से हो चुका था, तो फिर हमारी फिल्म का काम स्लो हो गया कि अब बना कर क्या करें.'

Photo: Instagram/@arshad_warsi

अंत में एक्टर ने कहा, 'इस फिल्म की 3 स्क्रिप्ट रखी हुई है, तीनों काफी अच्छी है. अभी जो आप फिल्में देख रहे हैं, उससे 10 गुना वो अच्छी है. इस पर काम चल रहा है. देखते है कब होगा.'

Photo: Instagram/@arshad_warsi

बता दें कि 2007 में मुन्ना भाई चले अमेरिका से एक टीजर भी रिलीज किया गया था. हालांकि इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया.

Photo: Instagram/@arshad_warsi