बिकिनी में बबीता जी-हीरो संग किया रोमांस, 17 साल में हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, इतनी बदलीं

15 SEPT 2025

Photo: Instagram @mmoonstar

मुनमुन दत्ता आज टीवी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से उन्हें लाइमलाइट मिली.

बिकिनी में मुनमुन दत्ता

Photo: Instagram @mmoonstar

मशहूर होने से पहले मुनमुन दत्ता ने कई टीवी शोज और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स निभाए थे. तब उन्होंने स्क्रीन पर अपना ग्लैमरस अंदाज भी दिखाया था.

Photo: Screengrab

इंटरनेट पर एक्ट्रेस की पुरानी फिल्मों के कुछ क्लिप्स वायरल हैं. 2006 में मुनमुन की एक मूवी आई थी हॉलीडे. इसमें उनका बोल्ड अंदाज दिखा था.

Photo: Instagram @mmoonstar

मुनमुन वीडियो में ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. उनका अंदाज क्लासी है. पूल किनारे एक्ट्रेस चिल कर रही हैं.

Photo: Screengrab

दूसरे एक सीन में वो डिनो मोरिया संग इंटीमेट होती दिख रही हैं. दोनों क्लब में डांस कर रहे हैं. रेड ड्रेस में वो सिजलिंग दिखीं.

Photo: Social Media

मुनमुन दत्ता के ये पुराने बोल्ड क्लिप देख फैंस सरप्राइज हैं. उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का अंदाज स्टनिंग लगा है. बीते सालों में उनका लुक और स्टाइल काफी बदला है.

Photo: Screengrab

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता ने साल 2008 में एंट्री ली थी. तबसे ही वो इस शो के साथ बनी हुई हैं.

Photo: Instagram @mmoonstar

शो में वो बबीता जी का रोल प्ले करती हैं. मुनमुन के शो छोड़ने की बीच में अफवाह आती हैं, लेकिन ये सभी अटकलें गलत साबित हुई हैं.

Photo: Instagram @mmoonstar