19 JAN 2026
Photo: Instagram @mmoonstar
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सालों से मुनमुन दत्ता काम कर रही हैं. शो में उनकी दिलीप जोशी यानी जेठालाल संग खूब पटती है.
Photo: Instagram @mmoonstar
उनके बीच दिखाया गया फन बैंटर लोगों को काफी पसंद आता है. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर उम्दा दिखती है.
Photo: Instagram @mmoonstar
रणवीर इलाहाबादिया संग पॉडकास्ट में मुनमुन से जेठालाल संग नजर आनी वाली धमाकेदार केमिस्ट्री की वजह पूछी गई.
Photo: Instagram @mmoonstar
जवाब में एक्ट्रेस ने इस बात को कुबूला कि वो दिलीप जोशी संग कंफर्टेबल फील करती हैं. दोनों के बीच इसलिए भी ट्यूनिंग जचती है.
Photo: Instagram @mmoonstar
उनके बीच फिल्माए गए कुछ सीन्स बेहद फनी होते हैं. काम को लेकर उनकी नीयत अच्छी है, इसलिए उनके किरदार निखरकर सामने आते हैं.
Photo: Instagram @mmoonstar
मुनमुन ने बताया कि दिलीप जोशी शानदार एक्टर हैं. वहीं उनके साथ परफॉर्म करते हुए वो अपना बेस्ट देने को कोशिश करती हैं. इससे उनका एक्ट अच्छा दिखता है.
Photo: Instagram @mmoonstar
मुनमुन और दिलीप जोशी शो में शुरुआत से बने हुए हैं. इतने साल बीतने के बाद भी आज वो जब साथ आते हैं, फैंस का दिल जीत लेते हैं.
Photo: Instagram @mmoonstar
तारक मेहता शो में जेठालाल और बबीता जी पड़ोसी हैं. शो की कहानी में जेठालाल को बबीता जी पर लट्टू होते हुए दिखाया गया है.
Photo: Instagram @mmoonstar