31 AUG 2025
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ हमेशा लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
बिग बॉस में मुनव्वर की डेटिंग की लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे हुए थे. उनपर एक साथ दो गर्लफ्रेंड्स रखने के आरोप लगे थे. वो विवादों में भी फंसे थे.
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
लेकिन शो से निकलने के कुछ समय के बाद ही मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से गुपचुप शादी रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. बता दें कि पहली शादी से महजबीन की एक बेटी भी है.
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
मुनव्वर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में महजबीन से झटपट शादी करने की वजह बताई है. यूट्यूबर Prakhar Gupta के पॉडकास्ट में मुनव्वर ने कहा- बिग बॉस के बाद मुझे काफी ज्यादा अटेंशन मिल रही थी.
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
'उस वक्त मैं सोच रहा था कि आखिर मैं कर क्या रहा हूं? मुझे कोई एक शख्स ही प्यार करने वाला चाहिए था, मुझे परिवार चाहिए था. शादी करने का यही सही वक्त है.'
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
महजबीन संग अचानक शादी करने पर मुनव्वर बोले- वो मेरी जिंदगी में आईं और फिर हमने शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद हमें एक दूसरे से प्यार हुआ. मैं बहुत ब्लेस्ड और खुश हूं कि मैंने शादी का फैसला लिया.
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
बता दें कि मुनव्वर की पहले भी एक शादी हो चुकी है, जो कुछ सालों में ही टूट गई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है.
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
तलाक पर मुनव्वर बोले- उस एक्सपीरियंस के बाद मैं विलेन की तरह बर्ताव कर रहा था. मैं दुनिया से नफरत करने लगा था.
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui
'मुझे लग रहा था कि हर कोई मतलबी है और कोई भी चीज अंत तक नहीं रहती. मेंटली मैं उस फेज में था. जब थेरेपी की बात आती है तो मुझे लगता है कि नमाज ही थेरेपी है. '
Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui