आंखों पर पट्टी बांध हिना को ढूंढ रहे रॉकी, पकड़े रुबीना के पैर, मुनव्वर ने मारा ताना

14 OCT 2025

Photo: Instagram @realhinakhan

रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के बीते एपिसोड में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी हुई है. राखी सावंत और फराह खान स्पेशल गेस्ट बनीं.

पति पत्नी और पंगा में धमाल

Photo: Instagram @realhinakhan

लड़के और लड़की वालों के बीच गेम खेले गए. एक गेम ऐसा था जहां पतियों की आंखों पर पट्टी बंधी थी. उन्हें सारी पत्नियों के बीच अपनी पत्नी की पहचान करनी थी, वो भी पैर छूकर.

Photo: Instagram @reallyswara

एक वीडियो सामने आया है जिसमें रॉकी-हिना और स्वरा-फहाद की जोड़ी का मजाक उड़ता है. रॉकी वीडियो में हिना के पैर ढूंढ़ते हैं.

Photo: Social Media

वो सबसे पहले रुबीना दिलैक के पैर पकड़ते हैं. तभी फहाद ने कमेंट किया- जब आंखें खुली थीं तब रॉकी अपनी बीवी के होंठ नहीं पहचान पाया था, पैर क्या पहचानेगा.

Photo: Instagram @rubinadilaik

तुरंत मुनव्वर ने कहा- उसे पप्पी कम मिलती है और लात ज्यादा मिलती है. कॉमेडियन का ये कमेंट सुनकर वहां मौजूद सभी सेलेब्स हंसने लगते हैं.

Photo: Instagram @munawar.faruqui

फहाद ने स्वरा भास्कर के पैरों का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के पैर पहचानना आसान है क्योंकि वो उल्टे हैं.

Photo: Instagram @reallyswara

ये सुनकर सभी पति हंसने लगते हैं. गीता के पति पवन ने कहा- इसकी पत्नी के पैर पहचानना सबसे आसान है क्योंकि स्वरा के मोटे-मोटे एंकल हैं.

Photo: Instagram @reallyswara

फराह खान ने भी कॉमिक पंच मारते हुए कहा कि जो पैर तुझे लात मारेगा समझ जाना वही स्वरा के पैर हैं. फहाद ने स्वरा के पैर छूकर कहा कि ये तो आदमी के पैर हैं.

Photo: Screengrab

अपने पैरों का यूं मजाक बनता देख स्वरा की हंसी रुक नहीं रही थी. फहाद और स्वरा शो में अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं.

Photo: Instagram @reallyswara