तलाक के बाद टूटा दिल, दूसरी शादी कर बदली जिंदगी, पत्नी ने संभाला परिवार, मुनव्वर बोले- नफरत...

31 AUG 2025

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी अपनी लव लाइफ में कई तरह के उतार-चढ़ाव से गुजर चुके हैं. 

मुनव्वर का छलका दर्द

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

मुनव्वर का पहली पत्नी संग तलाक हो चुका है. उस शादी से उनका एक बेटा भी है. तलाक के कई सालों बाद मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी करके फिर से घर बसाया.

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

अब Prakhar Gupta के पॉडकास्ट में  मुनव्वर ने तलाक और दूसरी शादी पर बात की है. मुनव्वर ने बताया कि बिग बॉस 17 से निकलने के 3 महीने बाद ही उन्होंने महजबीन से दूसरी शादी कर ली थी. 

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

शादी के बाद ही उन्हें महजबीन से प्यार हुआ और अब वो काफी ज्यादा खुश हैं. दूसरी पत्नी महजबीन संग मिलकर मुनव्वर 2 बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. अपने बेटे के साथ वो महजबीन की बेटी को भी पिता का प्यार दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

मुनव्वर ने बताया कि दूसरी पत्नी महजबीन से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. मुनव्वर ने कहा कि जब बच्चों को पालने की बात आती है तो महजबीन ज्यादा प्रैक्टिकल हैं.

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

दूसरी पत्नी की तारीफ में मुनव्वर बोले- मैंने महजबीन से लोगों को वैल्यू करने की कला सीखी है. उन्हें पता है कि लोगों को कैसे वैल्यू दी जाती है. 

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

वो जिस तरह बच्चों का ख्याल रखती हैं...ऐसा नहीं है वो बच्चों पर हर वक्त अनलिमिटेड प्यार लुटाती हैं, लेकिन उन्हें पता है कि बच्चों के लिए क्या सही है और क्या नहीं. 

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

वहीं, तलाक पर मुनव्वर ने कहा कि उस वक्त उनका दिल टूट गया था. मुनव्वर बोले- इंसान खट्टा हो जाता है. आप विलेन बन जाते हो और मैं अपनी जिंदगी में उस चीज से गुजर गया हूं. 

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

'अपनी लाइफ के एक एक्सपीरियंस के बाद मैं विलेन बन गया था. मुझे दुनिया बुरी लगने लगी थी. हर चीज गलत, मतलबी लगने लगी थी.'

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui

'लेकिन जब आप ऊपरवाले पर जिम्मेदारी छोड़ देते हो...ऊपराले पर भरोसा करते हो तो उससे बढ़िया और कुछ नहीं होता.' 

Photo: Instagram @mehzabeen_faruqui