TV पर सिसक कर रो पड़े मुनव्वर, मांगी माफी, इमोशनल हुईं हिना खान

13 Nov 2025

PHOTO: Screengrab

स्टैंडअप कॉमेडियन-एक्टर मुनव्वर फारूकी जब भी कैमरे पर आते हैं, लोगों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाते हैं.

रो पड़े मुनव्वर 

PHOTO: Screengrab

मुनव्वर इन दिनों कलर्स के पति, पत्नी और पंगा शो में बतौर होस्ट दिखाई दे रहे हैं. 16 नवंबर को शो का फिनाले है.

PHOTO: Screengrab

फिनाले पर शो के कंटेस्टेंट्स और होस्ट की जर्नी क्लिप दिखाई जाएगी. शो पर अपनी जर्नी देखकर मुनव्वर इमोशनल हो जाते हैं.

PHOTO: Screengrab

मुनव्वर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. वो कहते हैं कि मैं यहां बहुत एक्साइटेड होकर आता हूं.

PHOTO: Screengrab

मैं बहुत गर्व फील करता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा हूं. हमने ये क्या शो बनाया है. मैं यहां जो भी करता हूं मुझे छोटा भाई और दोस्त समझकर माफ कर देना. 

PHOTO: Screengrab

आगे उन्होंने कहा कि देबिना का क्या दिल है, रुबीना का क्या दिमाग है. मुझे बहुत अच्छा फील होता है. आप सभी बहुत अच्छे हो. आई लव यू यार.

PHOTO: Screengrab

मुनव्वर की आंखों से छलके आंसुओं ने देबिना, रुबीना, अभिनव सबको इमोशनल कर दिया. वहीं हिना फूट-फूटकर रोती दिखीं. शो का प्रोमो फैन्स को भी इमोशनल कर रहा है.

Video: Youtube/Colorstv