26 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
बेटी ईशा अंबानी की खुशियों में शामिल हुए मुकेश अंबानी, परिवार संग दिखे
ईशा अंबानी के घर ग्रैंड पार्टी
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया है.
पूरा अंबानी परिवार ईशा अंबानी की खुशियों में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंच चुका है.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रैंड पार्टी में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, बडे़ बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता ने पैपराजी के सामने पोज किया.
बेटी ईशा की पार्टी में पहुंचे मुकेश अंबानी ब्लू कलर के कुर्ता-पायजामा में नजर आए. वहीं नीता अंबानी ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं.
अंबानी परिवार की बड़ी बहू येलो कलर की स्कर्ट और फुल स्लीव्स टॉप में बेहद स्टाइलिश नजर आईं.
वहीं आकाश अंबानी ने पार्टी के लिए लाइट ब्लू कलर का कुर्ता पायजामा पहना था, जिसमें वो बेहद कूल दिखाई दिए.
बेटी और दामाद के घर पहुंचे अंबानी परिवार के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल भी दिखाई दी.
पोती ईशा अंबानी के घर पहुंचीं कोकिलाबेन अंबानी के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो अपने परिवार को खुश देखकर कितनी खुश हैं.
खुशी के मौके पर ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का घर लाइट्स से जगमगाता दिखा.
अब बस इंतजार है तो इस तस्वीर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के साथ आने का.
ये भी देखें
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तेयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
जमा देने वाली ठंड में एक्ट्रेस ने पहनी बिकिनी, पूल में नहाया, उड़ाए फैंस के होश
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स