फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
16 नवंबर 2022
120 किलो का था ये 'मिस्टर इंडिया', खुद को कहता है 'प्लेबॉय'
जोशुआ छाबरा स्प्लिट्सविला सीजन 14 के फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं.
23 साल के जोशुआ 2019 के टॉप 5 मोस्ट हैंडसम फेस में से एक रहे हैं.
जोशुआ कई म्यूजिक वीडियोज, कमर्शियल एड शूट और टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं.
जोशुआ ने स्प्लिट्सविला में आकर खुद को प्लेबॉय के नाम से इंट्रोड्यूस कराया.
जोशुआ की कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं. उन्हें डेटिंग करना पसंद है, इसलिए वो स्प्लिट्सविला का हिस्सा बने.
जोशुआ कभी 120 किलो के हुआ करते थे. उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देकर गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लिया है.
जोशुआ ने बताया कि फिटनेस के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स पर ध्यान दिया. वो टेनिस और क्रिकेट के एक्टिव प्लेयर रहे हैं.
जोशुआ ने कई रिएलिटी टीवी शोज में हिस्सा लिया है. वो मैन ऑफ द वर्ल्ड इंडिया कॉन्टेस्ट के विनर भी रहे हैं.
जोशुआ की लंबी फीमेल फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 60K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी देखें
3 बच्चों की मां-14 साल बाद टूटी शादी, तलाक के बाद एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल- निराश...
न्यूयॉर्क में साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या, बिताए खुशी के पल, एक्ट्रेस ने विश किया न्यू ईयर
अर्चना पूरन सिंह के बेटे को बर्थडे पर मंगेतर ने दिया महंगा सरप्राइज, उड़े होश, बोला- पैसा...
जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'बॉर्डर 2'? सवाल पर प्रोड्यूसर ने दिया ये जवाब