27 DEC 2025
Photo: Instagram @msdhonixlifeline @neelikhan786
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान आज 60 साल के हो गए हैं. सलमान ने बीती रात अपने फार्महाउस पर ग्रैंड पार्टी होस्ट की.
Photo: Yogen Shah
सलमान की पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी, पॉलिटिक्स और स्पोर्ट्स की दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं.
Credit: Credit name
महेंद्र सिंह धोनी भी अपने परिवार संग सलमान खान के बर्थडे बैश का हिस्सा बने. पार्टी में धोनी ने सलमान संग तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
Photo: Instagram @neelikhan786
एम एस धोनी और सलमान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों स्टार स्वैग से पोज देते हुए देखे जा सकते हैं.
Photo: Instagram @neelikhan786
मस्टर्ड कलर की जैकेट-ब्लैक टी-शर्ट को धोनी ने ब्लू जींस संग कैरी किया. वो इस लुक में सुपर हैंडसम लगे. वहीं, सलमान जींस और टी-शर्ट में दिखाई दिए.
Photo: Instagram @msdhonixlifeline
सलमान के अलावा एम एस धोनी ने पत्नी साक्षी संग भी कई पोज दिए. फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लगीं.
Photo: Instagram @msdhonixlifeline
एम एस धोनी और साक्षी साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. दोनों ने अपनी मौजूदगी से सलमान की पार्टी में चार चांद लगा दिए.
Photo: Instagram @msdhonixlifeline