1 DEC 2025
Photo: Instagram @mrunalthakur
टीवी से फिल्मों में छाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अक्सर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Photo: Instagram @mrunalthakur
पहले ऐसी चर्चा थी कि मृणाल साउथ सुपरस्टार धनुष को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपनी डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया.
Photo: Instagram @mrunalthakur
अब रेडिट पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मृणाल ठाकुर बीते कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @shreyasiyer96
ये भी दावा किया जा रहा है कि मृणाल और श्रेयस अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखना चाहते हैं.
Photo: Reddit Post
वायरल पोस्ट के बाद अब मृणाल ने श्रेयस अय्यर संग डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
अपने पोस्ट में मृणाल ने डायरेक्टली डेटिंग रूमर्स को मेंशन तो नहीं किया है, मगर उन्होंने खुद को लेकर चल रही अफवाहों को Free PR बताया है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हुए वीडियो में मृणाल चंपी लेती हुई दिखाई दे रही हैं. उनको हंसते हुए भी देखा जा सकता है.
Credit: Credit name
मृणाल ने अफवाहों पर तंज कसते हुए कहा- 'वो बोलते हैं और हम हंसते हैं.' एक्ट्रेस ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई.
Photo: Instagram @mrunalthakur
मृणाल ने आगे लिखा- अफवाहें Free PR हैं और मुझे फ्री चीजें पसंद हैं. मृणाल की ये पोस्ट देख फैंस का यही मानना है कि उन्होंने श्रेयस अय्यर संग डेटिंग की रिपोर्ट्स पर ही इनडायरेक्टली रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
अब मृणाल और श्रेयस अय्यर की डेटिंग का सच क्या है ये तो वही दोनों बता सकते हैं.
Photo: Instagram @mrunalthakur