27 NOV 2025
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टॉक ऑफ द टाउन बन गई है. 23 नवंबर को दोनों सात फेरे लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले एक पल में अचानक सब बदल गया.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
स्मृति के पिता के तबीयत बिगड़ने की वजह से उनकी शादी टाल दी गई. स्मृति और पलाश की शादी कब होगी, इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है.
PHOTO: Screengrab
इस बीच दोनों की लव स्टोरी हेडलाइंस में है. जानते हैं कि स्मृति, पलाश से कब, कहां और कैसे मिली थीं. स्मृति और पलाश की लव-स्टोरी 2019 में शुरू हुई थी.
PHOTO: Screengrab
पलाश एक इवेंट में अपनी बहन पलक मुच्छल के साथ परफॉर्म कर रहे थे. स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात इसी इवेंट में हुई थी.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
इस इवेंट में पलाश ने एक अनरिलीज्ड गाना गाया. स्मृति, पलाश की गायिकी पर फिदा हो गईं और उन पर अपना दिल हार बैठीं.
PHOTO: Social Media
एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई. दोनों की दोस्ती हुई और एक-दूसरे के नजदीक आने लगे.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
स्मृति और पलाश ने अलग-अलग प्रोफेशन से होने के बावजूद अपने रिलेशनशिप को मेंटेन किया और रिश्ता प्राइवेट रखा.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
2024 में पहली बार पलाश और स्मृति ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया. अक्टूबर 2025 में पलाश ने दोनों के साथ होने का हिंट दिया.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
वर्ल्डकप के बाद दोनों की शादी का ऐलान हुआ और लोगों का दिल यहीं पिघल गया. फैन्स स्मृति और पलाश को शादी के बंधन में देखना चाहते हैं, लेकिन ये सपना कब पूरा होगा. इसका सभी को इंतजार है.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal