20 NOV 2025
Photo: Instagram @themridul_
यूपी के यूट्यूबर मृदुल तिवारी का बिग बॉस हाउस में सफर खत्म हो चुका है. लेकिन अपनी सादगी से वो फैंस का दिल जरूर जीत चुके हैं.
Photo: Instagram @themridul_
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में मृदुल ने बताया कैसे वो यू्ट्यूब पर छाए. उन्हें इसके लिए पेरेंट्स का कितना सपोर्ट मिला था.
Photo: Instagram @themridul_
वो कहते हैं- मेरे घरवालों ने ना मुझे रोका और ना ही मेरा बहुत ज्यादा साथ दिया. सच बताऊं तो उन्हें मुझसे ज्यादा उम्मीदें ही नहीं थीं.
Photo: Instagram @themridul_
''मेरे पापा जी अपने आप से कहते थे कि अगर ये करेंगे अच्छा तो अपने लिए करेंगे, नहीं करेंगे तो भैंस चराएंगे. खेत में ट्रैक्टर चलाएंगे.''
Photo: Instagram @themridul_
''उन्हें जो मुझसे उम्मीद नहीं थी, उसकी वजह से मुझे फ्रीडम मिल गई. अगर मेरे पापा सोचते कि मेरा डॉक्टर बन जाए. मुझे उस चीज में लगातेे''
Photo: Instagram @themridul_
''मुझे बार बार ताने सुनाते. लेकिन ऐसा नहीं था. उन्हें बस इतना था कि ये बस कुछ करले. मेरे पिता ने मुझपर कुछ नहीं थोपा था.''
Photo: Instagram @themridul_
''बस एक बार मुझे बीटेक करने को कहा था. इसके लिए मैंने मना किया. फिर होटल मैनेजमेंट के लिए कहा था, लेकिन वो हो नहीं पाया. ''
Photo: Instagram @themridul_
''घरवालों को मुझसे उम्मीद नहीं थी, इसलिए उन्होंने मेरे ऊपर कुछ भी थोपा नहीं. बस इतना कहा कि जो तेरा मन करे वो कर.''
Photo: Instagram @themridul_
''फिर मैं यूट्यूब करता गया. उन्हें लगा उनका लड़का कुछ गलत तो करता नहीं है. ना ही किसी के इज्जत, सम्मान में कुछ गलत बोला. उन्हें मुझपर गर्व है. ''
Photo: Instagram @themridul_