बिग बॉस 19 से इविक्शन के तुरंत बाद मृदुल तिवारी को गौरव खन्ना ने क्या दिया था? हुआ खुलासा

16 NOV 2025

Photo: X/@HotstarReality

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शिल शो 'बिग बॉस 19' से मृदुल तिवारी का सफर खत्म हो चुका है. उनके इविक्शन से सिर्फ फैंस को ही नहीं घरवालों को भी बड़ा झटका लगा था.  

गौरव से मृदुल ने क्या लिया?

Photo: X/@HotstarReality

इस दौरान पूरा घर मृदुल के लिए रोया था और उनके बड़े भैया यानी गौरव खन्ना का दिल भी बुरी तरह टूट गया था. वो इस दौरान मृदुल को गले लगाकर काफी रो पड़े थे.

Photo: X/@HotstarReality

जब मृदुल घर से जा रहे थे, तो गौरव खन्ना ने उन्हें एक चीज दी थी. बहुत से दर्शकों को लगा कि वह क्या है? अब मृदुल ने खुद खुलासा किया है कि वो क्या चीज थी.

Photo: X/@HotstarReality

दरअसल  मृदुल तिवारी ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से बातचीत में बताया कि गौरव भाई ने जो उन्हें चीज दी थी, वो उन्होंने पैक करके रख दिया है. वो उनकी निशानी रहेगी.

Photo: X/@HotstarReality

मृदुल तिवारी ने आगे कहा, 'गौरव भाई इलायची खाते रहते हैं. हमेशा उनकी जेब में पड़ी रहती है, तो कहते कि अभी और तो कुछ है नहीं मेरे पास देने के लिए, तो ये इलायची ले जा.'

Photo: Instagram/@themridul_

'वो इलायची मैंने अब भी संभाल कर रखी है और पैक कर दिया है कि गौरव भाई की निशानी बिग बॉस की रहेगी मेरे पास.'

Photo: Instagram/@themridul_

बता दें कि गौरव का मिड विक इविक्शन हुआ हैं. बाहर से आई जनता ने उन्हें सिर्फ 4 वोट दिए. जिसके बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया गया.

Photo: Instagram/@themridul_