डेटिंग लाइफ से दूर 'यूपी का छोरा' मृदुल, प्यार की है चाहत, कहा- मेरी बाबू... 

22 NOV 2025

Photo: Instagram @themridul_

बिग बॉस फेम मृदुल तिवारी 25 साल के हैं लेकिन सिंगल हैं. वो किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. वो मानते हैं कि आपकी लाइफ में कोई एक ही आती है- जो पहले प्यार फिर पत्नी बनती है.

डेट नहीं करेंगे मृदुल

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल ने अपने लव आइडिया को शेयर करते हुए उन्होंने हॉटरफ्लाई से कहा कि उन्हें आजकल के डेटिंग आइडिया समझ नहीं आते, लेकिन वो प्यार करना जरूर चाहते हैं.

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल बोले- प्यार तो बहुत खूबसूरत चीज है जो मुझे हो ही नहीं पा रही है अभी तक किसी से. मुझे लड़कियों के साथ बैठने में शर्म आती है.

Photo: Instagram @themridul_

क्योंकि ये सब मेरे लिए नया-नया है. जैसे बिग बॉस नया है ना वैसे ही लड़कियों के साथ डेट पर जाना भी नया है.

Photo: Instagram @themridul_

अब जैसे घर के अंदर मुझे मालती मिली, उसने पूछा कि तू कभी ब्लाइंड डेट पर गया है. मुझे तो पता ही नहीं ये क्या होती है, मैंने कहा- मम्मी कसम मैंने आजतक नहीं की कभी. 

Photo: Instagram @themridul_

तो उसने बताया कि क्या होता है. फिर उसने बताया कि और क्या-क्या होता है. जैसे सिचुएशनशिप, ओपन रिलेशनशिप. मैंने कहा कि ये होता क्या-क्या है. 

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल आगे बोले- मैं तो ये मानता हूं या तो मैं अकेला हूं या मेरी बाबू होगी या फिर मेरी एक बीवी होगी, ये जो और 3-4, 50-60 चीजें चल रही हैं, ये मेरी समझ से बाहर हैं. 

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल की ये क्यूटनेस और भोलापन फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में सब कह रहे हैं- अरे यार, ये तो शादी मैटेरियल है. 

Photo: Instagram @themridul_