'मुंह पर मार दूंगा', UP के छोरे ने बिग बॉस में की तोड़फोड़, घरवाले हैरान, पड़ेगी सलमान से डांट?

30 Sept 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 में यूपी से आए सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी का पहली बार एग्रेशन दिखा है. वो बीते एपिसोड में भड़के हैं.

मृदुल का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @themridul_

उन्हें पिछले 2 हफ्ते से सलमान खान शो में दिखने, गेम खेलने की सलाह दे रहे थे. मृदुल ने भाईजान से वादा किया था कि वो अपना गेम सुधारेंगे.

Photo: Instagram @themridul_

इसकी तरफ मृदुल ने पहला कदम रखा है. वो अलग बात है कि उनका मुद्दा फालतू का था. उन्होंने स्क्रीन पर दिखने के लिए तोड़फोड़ कर दी.

Photo: Screengrab

दरअसल, घर में हाउस ड्यूटी पर डिस्कशन हो रहा था. इस दौरान दूसरी बातों पर कंटेस्टेंट्स झगड़ने लगे थे.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

ये देखकर मृदुल का पारा हाई हो गया. उन्होंने डाइनिंग टेबल पर चिल्लाते हुए बर्तन तोड़ा. फिर घरवालों पर बरस पड़े.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

टूटी प्लेट के टुकड़े को पकड़कर मृदुल ने गुस्से में कहा- ये किसी के मुंह पर मार दूंगा. मृदुल का एग्रेशन देख अभिषेक बजाज ने कहा- ये क्या कर रहा है. बच्चा है तू? मार मेरे मुंह पर मार.

Photo: Screengrab

मृदुल ने सभी घरवालों से कहा कि वो लोग अपने मुद्दे से भटक गए हैं. हाउस ड्यूटी पर बात करनी चाहिए उस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है.

Photo: Screengrab

35 मिलियन का फैंडम रखने वाले मृदुल का ये रिएक्शन देख फैंस को भी झटका लगा है. देखना होगा सलमान खान उनके स्टैंड पर क्या कहते हैं.

Photo: Screengrab