17 Oct 2025
Photo: Instagram @mrbeast
अमेरिका के अरबपति यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनकी हर वीडियो अनोखी होती है, जिसमें वो बड़े-बड़े कंटेंट क्रिएटर्स संग कोलैब करते हैं.
Photo: Instagram @mrbeast
पिछले साल जब मिस्टर बीस्ट ने यूट्यूबर कैरीमिनाटी, आशीष चंचलानी समेत पॉपुलर इंडियन यूट्यूबर्स संग कोलैब किया था, तब इंटरनेट पर हर कोई हैरान रह गया था.
Photo: Instagram @carryminati
अब मिस्टर बीस्ट ने एक और अनोखा कारनामा किया है, जिसे बहुत कम लोग अभी तक बॉलीवुड में कर पाए हैं. उन्हें हाल ही में हिंदी सिनेमा के तीन खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) संग देखा गया.
Photo: Instagram @mrbeast
यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों खान्स संग एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने उनके साथ संभावित कोलैब की बात कही. मिस्टर बीस्ट लिखते हैं, 'इंडिया, क्या हम सभी को एकसाथ कोलैब करना चाहिए?'
Photo: Instagram @mrbeast
बता दें कि मिस्टर बीस्ट की ये मुलाकात रियाद, साऊदी अरब में हुई जहां सलमान, शाहरुख और आमिर एक इवेंट जॉय फोरम का हिस्सा बने हैं. तीनों खान्स वहां कई सारे मुद्दों पर बात करने वाले हैं. ये इवेंट 16-17 अक्टूबर के बीच रखा गया है.
Photo: Instagram @mrbeast
सलमान, शाहरुख और आमिर खान को एकसाथ एक प्रोजेक्ट में देखने का सपना इंडिया में लगभग हर फिल्मी लवर का है. वो देखना चाहते हैं कि जब तीनों खान्स एकसाथ आएंगे, तो वो प्रोजेक्ट कितना बड़ा बनेगा.
Photo: Instagram @srkking555
खुद आमिर खान भी कई बार ये इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वो शाहरुख और सलमान के साथ एक ही फिल्म में काम करना चाहते हैं. ये उनके फैंस की इच्छा है, जिसपर वो काम कर रहे हैं.
Photo: Yogen Shah