'उसने मेरा मुंह पकड़ा फिर...', मशहूर एक्ट्रेस संग हुई गंदी हरकत, डर से कांपी, बोली- कई दिन...

18 NOV 2025

Photo: Instagram @imouniroy

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई स्टार्स कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं. कई एक्टर्स खुलकर इस बारे में बात भी करते हैं.

मौनी संग हुई बदतमीजी

Photo: Instagram @imouniroy

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अब अपने शुरुआती करियर के समय का एक शॉकिंग इंसीडेंट फैंस संग शेयर किया है. 

Photo: Instagram @imouniroy

यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा संग बातचीत में मौनी रॉय ने बताया कि जब वो सिर्फ 21 साल की थीं, तब इंडस्ट्री में उनके साथ काफी बदतमीजी हुई थी. उस वक्त उन्हें ये भी नहीं पता था कि उस चीज से कैसे डील करें. 

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी बोलीं- कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ. लेकिन बदतमीजी हुई है. मैं सिर्फ 21-22 साल की थी.

Photo: Instagram @imouniroy

'मैं किसी के ऑफिस गई थी. सभी लोग ऑफिस के अंदर थे, जहां नरेशन चल रहा था. अचानक एक सीन आया, जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है फिर हीरो उसे बाहर निकालता है. ' 

Photo: Instagram @imouniroy

'हीरो फिर लड़की को माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन ( मुंह से सांस) देता है और लड़की होश में आ जाती है. '

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी ने आगे बिना किसी का नाम लिए कहा- उस शख्स ने अचानक मेरा मुंह पकड़ा और मेरे साथ माउथ टू माउथ करके दिखाया.

Photo: Instagram @imouniroy

'उस 1 सेकेंड में मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे साथ क्या हुआ? मैं कांपने लगी थी. फिर मैं वहां से भाग गई. लंबे वक्त तक मैं काफी डरी हुई रहती थी.' 

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी रॉय की बात करें तो उन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. सबसे पहले वो टीवी के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू' थी में नजर आई थीं.

Photo: Instagram @imouniroy

 मौनी अब फिल्मों और वेब सीरीज में अपना लक आजमा रही हैं. अगले साल वो कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में दिखेंगी. 

Photo: Instagram @imouniroy