400rs की भेल, 100rs की रोटी, महंगा है मौनी रॉय के रेस्टोरेंट का खाना, फैन्स के उड़े होश

25 Oct 2025

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी रॉय बिजनेसवुमन हैं. इनका मुंबई में एक रेस्टोरेंट है. जहां इंडियन फ्यूजन फूड मिलता है. इसमें बॉलीवुड वाइब भी मिक्स नजर आती है. 

मौनी रॉय बनीं बिजनेसवुमन

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी के रेस्टोरेंट में काफी सारे पेड़-पौधे लगे हैं. दीवार, सीलिंग और आसपास काफी सारी येलो लाइट्स लगी हैं जो इंटीरियर को काफी अच्छा लुक देती हैं. 

Photo: Instagram @imouniroy

हाल ही में Screen की रिपोर्ट में बताया गया कि मौनी के रेस्टोरेंट में खाना आखिर कितने का है. काफी सारे आइट्म रेस्टोरेंट में काफी महंगे हैं. 

Photo: Instagram @imouniroy

शाही टुकड़ा और गुलाब जामून का रेट 410 रुपये है. एवाकाडो भेल मौनी के रेस्टोरेंट में मिलती है, जिसकी कीमत 395 रुपये है. 

Photo: Instagram @imouniroy

मसाला मूंगफली, मसाला पापड़, सेव पूरी और क्रिस्पी कॉर्न की कीमत 295 रुपये की है. प्रॉन यहां 795 रुपये के हैं. तंदूरी रोटी की कीमत 105 रुपये है. 

Photo: Instagram @imouniroy

नान 115 रुपये की है. अमृतसरी कुल्चा 145 रुपये का है. मौनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इंडियन फूड काफी पसंद है. 

Photo: Instagram @imouniroy

जब भी मौनी विदेश में ट्रैवल करती हैं तो वो इंडियन रेस्टोरेंट ही ढूंढती हैं. बेंगलुरु और मुंबई में ोई अच्छा इंडियन रेस्टोरेंट नहीं था, इसलिए मौनी ने इस बिजनेस में इनवेस्ट करने का सोचा.  

Photo: Instagram @imouniroy