15 Oct 2025
Photo: Instagram @imouniroy
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, जूम संग बातचीत में मौनी ने एक बात को कुबूल किया.
Photo: Instagram @imouniroy
मौनी ने कहा कि वो जिस इज्जत और सम्मान की खुद को लेकर कल्पना करती थीं वो उन्हें असल में 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के बाद इंडस्ट्री में मिली. साथ ही उन्हें अपना क्राफ्ट और बेहतर ढंग से समझ भी आया.
Photo: Instagram @imouniroy
इमोशनल और क्रिएटिव रेंज को लेकर मैंने काफी जाना. जो टैलेंट मेरे अंदर था, उसके बारे में मुझे पता ही नहीं था. चैलेंजिंग था जानना लेकिन मैं ये खुद के साथ कर पाई.
Photo: Instagram @imouniroy
बतौर आर्टिस्ट मैंने ग्रो किया है. ऑडियन्स से ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के दोस्तों से भी मुझे सराहना मिली है. करियर में मैं काफी आगे बढ़ पाई हूं.
Photo: Instagram @imouniroy
मौनी ने आगे कहा- 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म ने मुझे बहुत इज्जत दी, जिसकी मैं सालों से उम्मीद लगा रही थी. मेरा किरदार लाउड नहीं था, बल्कि एक्स्प्रेसिव था.
Photo: Instagram @imouniroy
बहुत सारी चीजें मैंने जो सीखी थीं, उन्हें मुझे भूलना पड़ा. काफी सारे शोज मैंने एक ही किरदार को लेकर किए. बता दें कि मौनी ने Mahayoddha Rama में सीता की आवाज दी है.
Photo: Instagram @imouniroy
इसमें कुणाल कपूर बतौर राम, जिमी शेरगिल बतौर लक्ष्मण और गुल्शन ग्रोवर बतौर रावण की आवाज में सुनाई देंगे. ये 17 अक्टूबर को 3D में रिलीज हो रही है.
Photo: Instagram @imouniroy