7 JAN 2026
Photo: Instagram @monalisabhosle_official/abhi.shektripathiofficial
महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा की जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री होने वाली है. फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से वो डेब्यू करेंगी.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
फिल्म में उनके अपोजिट अभिषेक त्रिपाठी को कास्ट किया गया है. एक्टर ने इंस्टा पर मोनालिसा संग शूट का एक वीडियो पोस्ट किया है.
Photo: Instagram @sanojmishra
इसमें वो और मोनालिसा झरने के सामने खड़े होकर रोमांस कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को एडोरेबल लगी है.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
अभिषेक अपनी हीरोइन मोनालिसा के साथ रोमांटिक कपल डांस कर रहे हैं. दोनों शूटिंग के साथ वहां के खूबसूरत नजारे को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
व्हाइट टॉप और साड़ी में मोनालिसा खूबसूरत लगीं. हीरोइन बनने के बाद उनका लुक काफी बदल गया है. अब वो बिल्कुल बदल गई हैं.
Photo: Screengrab
गांव की सीधी सादी मोनालिसा हीरोइन बनकर खुश हैं. कभी वो महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचती थीं. लेकिन अब वो स्टार बन गई हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
मूवी में अभिषेक संग मोनालिसा की जोड़ी बनी है. दोनों की पेयरिंग रिफ्रेशिंग वाइब देती है. उनकी मूवी को सनोज मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
फिल्म में अभिषेक, राज नाम के लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं. द डायरी ऑफ मणिपुर उनके करियर का बड़ा प्रोजेक्ट है. उन्हें उम्मीद है ये मूवी उन्हें पहचान दिलाएगी.
Photo: Instagram @abhi.shektripathiofficial