मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने येलो चेक पैटर्न शॉर्ट वन पीस में कुछ फोटोज शेयर की हैं.
मोनालिसा इस ड्रेस में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं.
इससे पहले भी मोनालिसा शॉर्ट ड्रेस में फोटोज शेयर कर चुकी हैं.
बीच पर पिंक शॉर्ट वन पीस में मोनालिसा ने खूब एंजॉय किया.
मोनालिसा ने इस ड्रेस में एक वीडियो भी शेयर किया था.
इस ब्लू शॉर्ट ड्रेस में भी मोनालिसा कमाल लग रही हैं.
बिग बॉस 10 के बाद से मोनालिसा ने खूब नाम कमाया.
मोनालिसा नच बलिए 8 में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
मोनालिसा स्टार प्लस ने सीरियल नजर के पार्ट 1 और 2 दोनों में आई.
अब मोनालिसा का नया शो अनकही दास्तान आने वाला है.