23 Oct 2025
Photo: Instagram @monajsingh
मोना सिंह आजकल सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शूटिंग शिड्यूल पर बात की.
Photo: Instagram @monajsingh
मोना ने बताया कि टीवी पर कई बार 18-18 घंटे लगातार काम करना पड़ता है. और ये काफी थका देने वाला होता है. काफी हेक्टिक शिड्यूल होते हैं.
Photo: Instagram @monajsingh
हालांकि, फिल्मों में भी कई बार ऐसा शिड्यूल होता है. मोना ने जूम संग बातचीत में कहा- कम बहुत कम सो पाते हैं. और उसके बावजूद हमसे उम्मीद की जाती है कि हम अच्छा परफॉर्म करें.
Photo: Instagram @monajsingh
18 घंटे काम करने के बाद कौन काम कर पाएगा. ये कई बारी हमारी हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव डालती है. कई बार मैंने खुद ने शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट की है.
Photo: Instagram @monajsingh
और वो शिफ्ट 9 बजे तक भी कई बारी एक्स्टेंड हो जाती हैं. तो हम 15 घंटे लगातार काम कर रहे हैं वो भी बिना सोए. मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से ये हमारी हेल्थ पर असर डालता है.
Photo: Instagram @monajsingh
इससे हमारी नींद पूरी नहीं होती. ब्रेन फॉग रहता है. हमें क्लैरिटी नहीं मिल पाती कि क्या करना है और पूरी तरह से कई बार हम खोया हुआ महसूस करते हैं.
Photo: Instagram @monajsingh
बता दें कि मोना ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आसमान सिंह की मां का रोल अदा किया है. बॉबी देओल के साथ 'दुनिया हसीनों का मेला' फैन्स के बीच काफी पसंद किया गया.
Photo: Instagram @monajsingh