2 Sep 2025
PHOTO: Instagram @mohenakumari
टेलीविजन शोज और फिल्मों में आपने बहुत सारी एक्ट्रेसेस को महारानी के किरदार में देखा होगा. लेकिन आज बात करेंगे उस हीरोइन की, जो असल जिंदगी में महारानी है.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
यहां बात हो रही है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी की. मोहिना ने हिना खान स्टारर शो में कीर्ति नक्ष सिंहानिया का किरदार निभाया था.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
मोहिना असल जिंदगी में मध्य प्रदेश के रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह की बेटी हैं. 2019 में उन्होंने हरिद्वार के सुयश रावत संग शादी करके घर बसाया था.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
मोहिना के हसबैंड सुयश उत्तराखंड कैबिनेट मिनिस्टर और गुरू सतपाल महाराज के बेटे हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस एक बेटे और बेटी की मां बनीं.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
रीवा की राजकुमारी उस वक्त सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लिया. शो के जज ये जानकर हैरान थे कि वो राजकुमारी होकर भी अपना पैशन फॉलो कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
डांस शो के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. मोहिना को टीवी पर 'कुबूल है', 'इश्कबाज' और 'किचन चैंपियन' जैसे तमाम शोज के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
हालांकि, शादी के बाद उन्होंने शोबिज से दूरी बना ली. अब वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. लेकिन वो अपना पैशन नहीं भूली हैं. मोहिना सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का फर्स्ट बर्थडे मनाया. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हुईं और अपनी चहेती एक्ट्रेस को देखकर फैन्स सरप्राइज रह गए.
PHOTO: Instagram @mohenakumari
इतने सालों में एक्ट्रेस की लाइफ में बहुत कुछ बदला है, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान आज भी वही है. उनके सभी चाहने वाले उनकी खुशी की दुआ करते दिखे.
Video: Youtube @Raat59