चकाचौंध से दूर 'ये रिश्ता' एक्ट्रेस, शादी के बाद बदली जिंदगी, दे रही प्रवचन

6 Nov 2025

Photo: Screengrab

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति नक्ष सिंघानिया का किरदार अदा कर दर्शकों के दिलों में उतरने वाली मोहिना कुमारी सिंह शोबिज से दूर हैं.

प्रवचन देती दिखीं मोहिना

Photo: Instagram @mohenakumari

शादी के बाद ही मोहिना ने एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. मोहिना ने साल 2019 में हरिद्वार के सुयश रावत संग शादी की थी. 

Photo: Instagram @mohenakumari

सुयश, उत्तराखंड कैबिनेट मिनिस्टर और गुरु सतपाल महाराज के बेटे हैं. मोहिना के दो बच्चे भी हैं, एक बेटा और एक बेटी. 

Photo: Instagram @mohenakumari

शादीशुदा जिंदगी में मोहिना काफी खुश हैं. सोसल मीडिया पर मोहिना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मोहिना पूरे परिवार के साथ स्टेज पर बैठी दिख रही हैं.

Photo: Instagram @mohenakumari

दरअसल, वो प्रवचन दे रही हैं. शिव और पार्वती की एक कहानी दर्शकों को सुना रही हैं. उन्होंने लाल साड़ी पहनी है और 16 श्रृंगार किया हुआ है. 

Photo: Instagram @mohenakumari

मोहिना धर्म की राह पर हैं. बच्चों की परवरिश कर रही हैं. बीते दिनों ये अपने बढ़े वजन को लेकर चर्चाओं में आई थीं. 

Photo: Instagram @mohenakumari

बता दें कि मोहिना ने टीवी पर 'कुबूल है',' इश्कबाज' और 'किचन चैंपियन' जैसे तमाम शोज किए हैं. दर्शक इन्हें आज भी पर्दे पर वापस देखने के लिए बेताब हैं.  

Photo: Instagram @mohenakumari