शाहिद संग शादी के बाद अकेली पड़ गई थीं मीरा, परिवार में उलझी जिंदगी, बोलीं- दोस्तों को...

7 SEP 2025

 Photo: Instagram @mira.kapoor

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मी दुनिया से दूर होकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मीरा के पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

मीरा की आपबीती

 Photo: Instagram @mira.kapoor

मीरा और शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी. शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे और मीरा महज 21 साल की थीं.

 Photo: Instagram @mira.kapoor

शाहिद संग शादी के बाद मीरा ने 2 बच्चों को जन्म दिया. वो बेटी और बेटे की मां बनीं. मगर फिर भी शादी के शुरुआती सालों में मीरा अकेलापन महसूस करती थीं. 

 Photo: Instagram @mira.kapoor

हाल ही में 'मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में मीरा राजपूत ने कहा कि शादी के बाद शुरुआती सालों में उन्हें लगा कि वो अपने दोस्तों से अलग-थलग हो गई हैं. इसलिए वो अकेलापन महसूस करती थीं.

 Photo: Instagram @mira.kapoor

मीरा ने कहा कि जब उनके दोस्त आगे की पढ़ाई कर रहे थे, ट्रैवल कर रहे थे, तब वो मैरिड लाइफ में सेटल होने और फैमिली स्टार्ट करने की प्लानिंग कर रही थीं.

 Photo: Instagram @mira.kapoor

मीरा ने कहा कि शादी के बाद दोस्तों संग कनेक्टेड रहने में भी उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता था. मीरा दोस्तों को वक्त नहीं दे पाती थीं, उस वक्त इस चीज को उनके दोस्त समझ नहीं पाते थे कि आखिर मीरा उनसे कम बात क्यों करती हैं. 

 Photo: Instagram @mira.kapoor

लेकिन जब उनके दोस्त भी जिंदगी के उसी दौर से गुजरे तब उन्हें मीरा के शादी के बाद कम बात करने की वजह समझ आई. अब मीरा का दोस्तों संग बॉन्ड पहले से भी ज्यादा गहरा हो गया है. 

 Photo: Instagram @mira.kapoor

मीरा और शाहिद की शादी को 10 साल हो चुके हैं. दोनों का रिश्ता अटूट है. वो बच्चों संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

 Photo: Instagram @mira.kapoor