फेम के लिए रचा ढोंग, सलमान की हीरोइन संग प्यार का नाटक कर ट्रोल हुआ एक्टर, दी सफाई

22 DEC 2025

Photo: Instagram @ashishchanchlani

करोड़पति यूट्यूबर और एक्टर आशीष चंचलानी बीते दिनों एक्ट्रेस एली अवराम संग डेटिंग को लेकर चर्चा में रहे थे. 

ट्रोलिंग पर बोले आशीष चंचलानी

Photo: Instagram @ashishchanchlani

दरअसल, दोनों ने अपना वीडियो सॉन्ग प्रमोट करने के लिए हिंट दिया था कि वो रिश्ते में हैं. मगर गाना रिलीज होने के बाद दोनों ने साफ किया कि वो सिर्फ प्रमोशनल स्टंट था. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

वीडियो सॉन्ग के प्रमोशन के लिए रिलेशनशिप को लेकर झूठ बोलने पर आशीष और एली को काफी ट्रोल किया गया था. आशीष ने अब ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. 

Video: Instagram @ashishchanchlani

Times Now संग बातचीत में आशीष चंचलानी ने कहा कि अब वो कभी भी रिलेशनशिप को लेकर झूठा नाटक नहीं करेंगे, जैसे उन्होंने अपने गाने के लिए किया था. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

आशीष ने कहा- मैं अब कभी भी लाइफ में ये चीज दोबारा नहीं करूंगा. मुझे नहीं लगा था कि इसकी वजह से कोई एली पर अटैक करेगा. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

'वो एक फनी प्रैंक था. मुझे लगा था कि लोग इसे एन्जॉय करेंगे. लेकिन ये मेरे और एली के लिए काफी खराब साबित हुआ.' 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

'ट्रोलिंग देख मैंने एली से कहा था कि मुझे हैंडल करने दो. अगर आप चाहोगी तो सभी ट्रोल्स को मैं जवाब दूंगा. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ट्रोल्स के बजाए अपने सॉन्ग पर फोकस करो.'

Photo: Instagram @elliavrram

'एली ने मुझे उस टाइम पॉजिटिव एनर्जी दी. मुझे वो पल एन्जॉय करने की सलाह दी. हमने फिर इन चीजों को इग्नोर करके अपने काम पर फोकस किया.' 

Video: Instagram @ashishchanchlani

'हमें दो चीजों के बीच अंतर पता होना चाहिए...एक क्रिटिसिज्म और दूसरा नफरत. हमारे चाहनेवाले हमें हमेशा क्रिटिसाइज करते हैं. वो सुनना चाहिए.' 

Credit: Credit name

'लेकिन कमेंट्स पढ़कर हमें ये भी पता चल रहा था कि कौन नफरत दे रहा है. जब आपको समझ आ जाए तो उसे इग्नोर करें. मैं हमेशा सिर्फ क्रिटिसिज्म का जवाब देता हूं.' 

Photo: Instagram @elliavrram