4 Jan 2026
Photo: Screengrab
करोड़पति यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
Photo: Instagram @kritika_malik_9
अरमान की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल ने फार्महाउस में न्यू ईयर का जश्न मनाया. कृतिका ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है.
Photo: Screengrab
मगर पायल और कृतिका का सेलिब्रेशन बाकी लोगों से काफी अलग रहा. उन्होंने पार्टी करने के बजाए फार्महाउस पर परिवार संग वक्त बिताया और चूल्हे पर खाना बनाया.
Credit: Credit name
वीडियो में देख सकते हैं कि अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने चूल्हे पर करीब 40-50 रोटियां बनाईं और बाकी खाना भी बनाया. ये देख कृतिका हैरान रह गईं.
Photo: Screengrab
अरमान के चारों बच्चे भी मिट्टी में खेलते हुए दिखाई दिए. अरमान के परिवार को देसी अंदाज में नए साल का जश्न मनाते देख फैंस की खुश नजर आ रहे हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि अरमान मलिक की दो बीवियां और 4 बच्चे हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं.
Photo: Screengrab
पायल के पहले से तीन बच्चे हैं. वो अब अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका से अरमान का एक और बेटा है. इस तरह अरमान अपने 5वें बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.
Photo: Screengrab