26 Dec 2025
PHOTO: Instagram @neetimohan18
हमारे समाज में आज भी कई रुढ़िवादी लोग हैं, जो घर में बेटी पैदा होने पर मुंह बना लेते हैं. मोहन सिस्टर्स ने ऐसे ही लोगों को अपनी कामयाबी से जवाब दिया है.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
भारती सिंह के पाडकॉस्ट में नीति मोहन ने सिंगर बनने की कहानी सुनाई है. नीति कहती हैं कि हम चार बहनें हैं, मैं, शक्ति, मुक्ति और कीर्ति.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
जब हम बहनें हुए, तो हमारे मम्मी-पापा को बहुत सुनाया जाता था. कहा जाता था कि चार बेटियां हैं. आप पर बोझ पर हैं.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
ये भी कहा गया कि हमारा कुछ नहीं हो पाएगा. पर मम्मी-पापा ने मुझे एक ही चीज सीखाई थी कि मैं जो करूंगी, वही मेरी छोटी बहनें करेंगी.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
इसलिए मैंने बचपन से हमेशा सही चीज की है. सही का साथ दिया. कुछ भी हो जाए, लेकिन मैंने कभी गलत को सपोर्ट नहीं किया. मेरी बहनों ने भी मुझसे यही सीखा.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
मैं बचपन से ही अपना रूम बंदकर बेड स्टेज बना लेती थी. म्यूजिक चलाकर एक्ट करती थी. किसी की बर्थडे पार्टी होती, तो वहां हम बहनें परफॉर्म करते थे.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
पापा ने देखा कि हमारा ये जुनून कम होने का नाम नहीं ले रहा. तो उन्होंने हमें बोर्डिंग भेज दिया. कहा कि हमें तुम्हारे नंबर नहीं देखने. ये देखना है कि तुमने एक्सट्रा एक्टिविटी कितनी परफॉर्म की हैं.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
मैंने स्कूल के हर फंक्शन में शामिल होती थी. NCC भी किया. पहले मुझे आर्मी जॉइन करना था, लेकिन फिर सिंगिंग में आ गई. मेरी बहनों ने मुझे देखा और वो भी इस इंडस्ट्री में आ गईं.
PHOTO: Instagram @neetimohan18
नीति और उनकी बहनों ने अपनी सक्सेस से तानों मारने वालों को जवाब दिया. आज उनके पास शोहरत-दौलत दोनों है.
PHOTO: Instagram @neetimohan18