तलाक को हुए 2 साल, कॉमेडियन संग रिश्ते में करोड़पति एक्ट्रेस? लुटाया प्यार

10 Jan 2026

PHOTO: Instagram @kushakapila

कुशा कपिला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. इन दिनों उनकी डेटिंग लाइफ की चर्चा है.

प्यार में कुशा?

PHOTO: Instagram @kushakapila

कुशा ने  2017 में  जोरावर अहलूवालिया से शादी की थी. शादी के 6 साल बाद इनके रिश्ते में दरार आने लगी. 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

PHOTO: Instagram @kushakapila

तलाक के बाद कुशा का नाम पहले तो अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया. लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वो अर्जुन को डेट नहीं कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @kushakapila

अब कुशा का नाम पॉपुलर कॉमेडियन बस्सी के साथ जोड़ा जा रहा है. बस्सी के इंस्टाग्राम पर 37 लाख फॉलोअर्स हैं.  यूट्यूब चैनल पर 50 लाख सब्सक्राइबर्स. 

PHOTO: Instagram @be_a_bassi

2023 में बस्सी ने फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से एक्टिंग डेब्यू किया था. हाल ही में वो अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी नजर आए.

PHOTO: Instagram @be_a_bassi

बस्सी के बर्थडे पर कुशा ने उनके लिए पोस्ट लिखकर उन पर प्यार लुटाया है. कुशा ने कॉमेडियन के साथ फोटो शेयर कर लिखा- उदार दिल वाला, घबराहट के बीच सबसे शांत, जितना पूछा जाता है उससे ज्यादा मदद करता है. 

PHOTO: Screengrab 

'पार्टी करता है, किसी को पीछे नहीं छोड़ता, सबका ध्यान रखता है कि सबको अच्छा लगे. हर फ्लाइट पर पहुंच जाता है, हर मौके पर शायरी ठूंस देता है.'

Video: Instagram @be_a_bassi

'इतनी सटीक प्लानिंग करता है कि अराजकता भी इसके आगे फेल. हद है यार.' बस्सी के बर्थडे पर कुशा की पोस्ट ने एक बार फिर डेटिंग खबरों को हवा दे दी है.

Video: Instagram @kushakapila

Read Next