हीरो बने एल्विश यादव, यूट्यूब से कमाए करोड़ों, अब एक्टिंग से उड़ाएंगे गर्दा?

26 NOV 2025

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

यूट्यूबर एल्विश यादव एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं. मंगलवार को अमेजन MX प्लेयर ने अपने आने वाले यूथ ड्रामा ‘औकात के बाहर’ का टीजर रिलीज किया.

हीरो बने एल्विश यादव

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

इस शो से यूट्यूबर एल्विश यादव एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. सीरीज दिल्ली के एक कॉलेज पर आधारित है. इसमें पहचान, महत्वाकांक्षा और युवाओं के रिश्तों की मुश्किलों को दिखाया गया है.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

कहानी राजवीर अहलावत नाम के 19 साल के लड़के की है, जो हरियाणा के सफीदों से है. राजवीर की जिंदगी में एक पल ऐसा आता है, जब उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश यादव सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ निखिल विजय, हेतल गड़ा और मल्हार राठौड़ जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

शो जाने-पहचाने चेहरों, युवा ऊर्जा और उत्तर भारत की सभ्यता के साथ कॉलेज ड्रामा की दुनिया में एक नया और आधुनिक अंदाज लेकर आ रहा है. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश के एक्टिंग डेब्यू को लेकर उनके चाहने वाले एक्साइटेड दिख रहे हैं. समर्थ जुरेल, करण कुंद्रा और ईशा मालवीय जैसे सितारों ने उन्हें सीरीज के लिए बधाई दी है. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब व्लॉग से की थी. वो बिग बॉस ओटीटी 2 सीजन जीतकर लाइमलाइट में आए. आज वो टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. देखना होगा कि वो एक्टिंग से क्या कमाल करते हैं.  

PHOTO: Instagram @elvish_yadav