40 की उम्र-करोड़ों में कमाई, मशहूर कोरियोग्राफर ने नहीं की शादी, बोली- बच्चे...

18 Dec 2025

PHOTO: Instagram @mohanshakti

शक्ति मोहन टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. शक्ति डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी जीतकर सुर्खियों में आई थीं.

शादी पर बोलीं शक्ति मोहन

PHOTO: Instagram @mohanshakti

सालों की मेहनत के बाद शक्ति फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर्स में से एक बन चुकी हैं.

PHOTO: Instagram @mohanshakti

आज शक्ति के पास घर, गाड़ी और महंगी लाइफस्टाइल है. सबकुछ होने के बावजूद जब उनसे शादी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका संजीदा जवाब दिया.

PHOTO: Instagram @mohanshakti

ठीक ठाक विद ठाकुर के पाडकॉस्ट में शक्ति ने शादी को लेकर कहा कि समाज में शादी को जरूरी बना दिया गया है. मतलब ऐसा कहा जाता है कि शादी कर लो खुशी मिलेगी.

Video: Instagram @mohanshakti

मुझे कोई ये बता दे कि कहां लिखा है कि शादी कर लो खुशी मिलेगी. ये पैटर्न बन चुका है कि शादी कर लो, बच्चे कर लो. मतलब ये ऐसा क्यों है.

PHOTO: Instagram @mohanshakti

आप खुद के साथ रहना चूज कर सकते हैं और अपनी लाइफ खुशी से जी सकते हैं. खुश होना जरूरी है, ना कि शादीशुदा. 

PHOTO: Instagram @mohanshakti

कुछ साल पहले तक शक्ति मोहन का नाम राघव जुयाल संग जोड़ा जाता था. लेकिन दोनों हमेशा से एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते आए हैं. शक्ति 40 साल की हैं और सिंगल रहकर हैप्पी लाइफ जी रही हैं. 

PHOTO: Instagram @mohanshakti