31 Dec 2025
PHOTO: Instagram @fukra_insaan/
यूट्यूबर, सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
PHOTO: Instagram @fukra_insaan/
टेली खजाना की रिपोर्ट के मुताबिक, फुकरा इंसान अभिषेक मल्हान और एक्ट्रेस जिया शंकर सगाई करने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कपल अपना रिश्ता ऑफिशियल कर चुका है. जिया शंकर और अभिषेक मल्हान की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई थी.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial
बिग बॉस के घर के अंदर दोनों करीब आए, जिससे रिलेशनशिप की अफवाहें शुरू हो गईं. लोग उन्हें लिंकअप करने लगे.
PHOTO: Instagram @fukra_insaan/
अभिषेक और जिया ने एक म्यूजिक वीडियो भी साथ किया, जिससे इनके अफेयर की अफवाहों को और हवा मिल गई.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial
2024 में अभिषेक और जिया ने आधिकारिक तौर पर अपना रिश्ता खत्म कर दिया. क्लियर किया कि वो कभी दोस्तों से ज्यादा नहीं थे.
PHOTO: Instagram @fukra_insaan/
लेकिन लगभग एक साल बाद उनका रिलेशनशिप फिर से हेडलाइन बन गया है. अब तक अभिषेक या जिया में किसी ने भी सगाई पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.
PHOTO: Instagram @fukra_insaan