फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
22 नवंबर 2022
26 साल छोटी पत्नी संग मिलिंद सोमन का समंदर किनारे रोमांस
लाखों दिलों की धड़कन मिलिंद सोमन भारत के आयरन मैन भी कहे जाते हैं.
उम्र को महज एक नंबर साबित कर चुके मिलिंद की फिटनेस के कई दीवाने हैं.
लड़कियों के बीच मिलिंद काफी फेमस हैं, कई मॉडल्स उन पर अपना दिल हार चुकी हैं.
लेकिन मिलिंद का दिल सिर्फ उनकी पत्नी अंकिता के लिए धड़कता है.
मिलिंद ने हाल ही में पत्नी अंकिता के साथ की रोमांटिक फोटोज शेयर की और कैप्शन दिया- खूबसूरत रोशनी
इन फोटोज में मिलिंद अंकिता के साथ समंदर किनारे, खूबसूरत माहौल में प्यार में डूबे नजर आए.
मिलिंद और अंकिता ऐसे कपल हैं जो हर किसी के लिए एग्जाम्पल सेट कर देते हैं.
कई बार अंकिता और मिलिंद साथ में रनिंग, ट्रेकिंग, डाइविंग जैसी एक्टीविटीज करते नजर आए हैं.
अंकिता मिलिंद से 26 साल छोटी हैं, लेकिन उन्हें देखकर आपको लगेगा नहीं कि दोनों में उम्र का इतना फासला है.
ये भी देखें
विराट-अनुष्का ने दुबई में मनाया नया साल, मिला प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद, Photos
एक्टर बना करोड़पति यूट्यूबर का ढाई साल का बेटा, 28 दिन में कमाएगा लाखों
गर्लफ्रेंड माहिका पर लट्टू हार्दिक, एक-दूजे में खोया कपल, शेयर किए रोमांटिक मोमेंट्स
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?