8 Nov 2025
Photo: Instagram @priabeniwal
पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं. इसी साल मई के महीने में मिलिंद और प्रिया बेनिवाल जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने थे.
Photo: Instagram @priabeniwal
मिलिंद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को खुशखबरी दी थी कि उनके घर खुशियां आई हैं. बेटा और बेटी ने जन्म लिया है.
Photo: Instagram @priabeniwal
मिलिंद और प्रिया ने अब पहली बार अपने दोनों बच्चों की झलक फैन्स को दिखाई है. हालांकि, उनका फेस रिवील नहीं किया है.
Photo: Instagram @priabeniwal
दरअसल, प्रिया और मिलिंद दोनों ही वेकेशन के लिए बाहर घूमने गए हैं. ऐसे में उन्होंने बताया है कि 6 महीने के बाद वो पहली बार फ्लाइट में बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं.
Photo: Instagram @priabeniwal
प्रिया ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है- और इसी तरह हम लोगों ने अपनी पहली फ्लाइट एक साथ ली. हम चारों ने, और यही परिवार है.
Photo: Instagram @priabeniwal
फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के फैन्स मिलिंद और प्रिया को बधाई दे रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि वो बच्चों का फेस जल्दी रिवील करें.
Photo: Instagram @priabeniwal
बता दें कि मिलिंद, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में नजर आए थे. इन्होंने कुछ खास गेम नहीं खेला था, लेकिन फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुए थे.
Photo: Instagram @priabeniwal