27 OCT 2025
Photo: Instagram @colorstv
बिग बॉस 19 में रविवार का एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा. शो में मीका सिंह ने आकर चार चांद लगाए.
Photo: Instagram @colorstv
इस दौरान मीका सिंह और सलमान खान रिलेशनशिप को लेकर कुनिका सदानंद को टीज करते दिखे.
Photo: Instagram @mikasingh
दरअसल, मीका ने सभी घरवालों को गाना गाने का एक टास्क दिया था. जब कुनिका ने गाने के लिए माइक हाथ में लिया तो मीका ने चुटकी लेते हुए कहा- आप म्यूजिक के काफी करीब रही हैं.
Photo: Instagram @mikasingh
मीका की बात पर सलमान खान भी चुप नहीं रहे. उन्होंने कुनिका को टीज करते हुए कहा- अभी भी म्यूजिक सीख रही हो क्या?
Photo: Instagram @colorstv
मीका फिर कुनिका से बोले- आपको सुर का बहुत ज्ञान है, आप सुर से बहुत करीब रही हैं. सलमान ने मीका की बात पर हंसते हुए कहा-लगता है अभी भी रियाज चल रहा है.
hoto: Instagram @iam_kunickaasadanand
सलमान और मीका की बात सुनकर कुनिका हैरान दिखीं, जबकि घरवाले हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए.
hoto: Instagram @iam_kunickaasadanand
बता दें कि मीका और सलमान का इशारा यहां दिग्गज सिंगर कुमार सानू की तरफ था, क्योंकि कुनिका और कुमार सानू कई साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रह चुके हैं. शो में खुद कुनिका ने इस बात का खुलासा किया था.
Photo: Instagram @colorstv