15 Feb 2023
Source -Instagram
बिकिनी में 'मीका दी वोटी' ने ढाया कहर, कहा- प्रिंस की तलाश, यूजर्स ने लगाई क्लास
आकांक्षा की लगी क्लास
टीवी एक्ट्रेस और मीका सिंह स्वंयवर फेम आकांक्षा पुरी ने एक बार फिर बोल्डनेस से सनसनी मचा दी है.
आकांक्षा इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने यलो बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
बिकिनी पहन आकांक्षा ने समंदर किनारे ढलती शाम के व्यू में मस्ती भरे पोज दिए और अपने कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया.
तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद को मर्मेड बताया, साथ में यह भी लिखा कि, वह अपना प्रिंस तलाश रही हैं.
एक्ट्रेस का ये कैप्शन पढ़ यूजर्स थोड़े खफा से नजर आए. लोग इतने नाराज हुए कि एक्ट्रेस की क्लास लगानी शुरू कर दी.
कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा- अगर प्रिंस तलाशना ही था तो मीका के साथ स्वयंवर का ढोंग क्यों किया था?
आकांक्षा ने इसी येलो बिकिनी में कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. खुले बालों में उनका लुक देखते ही बनता है.
आकांक्षा के इस बेबाक अंदाज की फैंस ने जमकर तारीफ भी की है.
ये भी देखें
दुल्हन के जोड़े में 22 साल की एक्ट्रेस, इमोशनल हुआ Ex बॉयफ्रेंड, Video
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल
पलक को डेट कर रहे इब्राहिम अली खान, एयरपोर्ट पर दिखे साथ, कंफर्म किया रिश्ता?
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos