11 Sep 2025
Photo: Instagram @tulipkjoshi
बॉलीवुड में कई स्टार्स आए, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से दर्शकों का दिल जीता. पर एक्टिंग की दुनिया में चुनिंदा फिल्में करने के बाद इन्होंने इंडस्ट्री से किनारा भी कर लिया.
Photo: Instagram @tulipkjoshi
इन्हीं में से एक ट्यूलिप जोशी हैं. 11 सितंबर 1980 में ट्यूलिप का जन्म मुंबई में हुआ. पिता, हिंदू और मां लेबनीज क्रिश्चियन थीं. साल 2002 में ट्यूलिप ने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा.
Photo: Instagram @tulipkjoshi
फिल्म का नाम था 'मेरे यार की शादी है'. इनकी एक्स्प्रेसिव आंखें और स्माइल देख फैन्स इनपर फिदा हो गए थे. साल 2000 में ट्यूलिप ने 'फेमिना मिस इंडिया' में पार्टीसिपेट किया था.
Photo: Instagram @tulipkjoshi
ये फाइनल तक तो नहीं पहुंच पाई थीं, लेकिन इनके लुक्स की काफी चर्चा हुई थी. दो साल मॉडलिंग करने के बाद ट्यूलिप एक्टिंग में आई थीं.
Photo: Instagram @tulipkjoshi
शुरुआत में ट्यूलिप ने हिंदी बोलने को लेकर काफी स्ट्रगल किया था. धीरे-धीरे इनका करियर ट्रैक पर भी आ रहा था, लेकिन कुछ खास फिल्में ये अपने करियर में नहीं कर पाईं.
Photo: Instagram @tulipkjoshi
हालांकि, ट्यूलिप की फिल्म 'कल्कि' और 'मात्रभूमि' काफी सुर्खियों में रही थी. दोनों ही फिल्में सोशल इशू पर आधारित थीं. पर्सनल लाइफ को लेकर भी ट्यूलिप चर्चा में रहीं.
Photo: Instagram @tulipkjoshi
शादी से 4 साल पहले तक ट्यूलिप बॉयफ्रेंड संग लिवइन में रही थीं, फिर शादी की थी. ट्यूलिप ने पति संग कंसल्टेंसी कंपनी शुरू की. आज वो ज्योतिष बन चुकी हैं.
Photo: Instagram @tulipkjoshi