कौन हैं समांथा के दूसरे पति की पहली पत्नी? लाइमलाइट से रहती हैं दूर

2 DEC 2025

Photo: Instagram @shhyamalide

समांथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर अपना घर बसा लिया है. एक्ट्रेस ने 1 दिसंबर को मशहूर फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग दूसरी शादी की है. 

कौन हैं राज की पहली पत्नी?

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

राज और समांथा दोनों की ये दूसरी शादी है. समांथा की पहली शादी एक्टर नागा चैतन्य संग हुई थी, जबकि राज निदिमोरु की पहली पत्नी श्यामाली डे हैं. 

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

समांथा संग राज की दूसरी शादी के बाद से लोग फिल्ममेकर की एक्स वाइफ के बारे में जानने को बेताब हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामाली डे कौन हैं?

Photo: Instagram @shhyamalide

राज निदिमोरु की तरह उनकी एक्स वाइफ श्यामाली डे का भी फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता है.

Photo: Instagram @shhyamalide

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्यामाली डे कैमरे के पीछे रहकर कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं.  

Photo: Instagram @shhyamalide

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्यामाली डे ने फिल्म 'रंग दे बसंती', 'ओमकारा' और 'एक नदी गोलपो'  में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. हालांकि, उनके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.

Photo: Instagram @shhyamalide

श्यामाली डे रियल लाइफ में एक पेट लवर भी हैं. इसका अंदाजा उनका इंस्टा हैंडल देखकर होता है, क्योंकि वो अक्सर ही पेट डॉगी संग तस्वीरें शेयर करती हैं.

Photo: Instagram @shhyamalide

श्यामाली डे रियल लाइफ में लाइमलाइट से दूर रहती हैं. मगर समांथा संग राज की दूसरी शादी के बाद से श्यामाली लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिस वजह से वो फिलहाल सुर्खियों में हैं. मगर उन्हें लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

Photo: Instagram @shhyamalide