कौन हैं ऐश्वर्या सिंह, बनीं रोशन परिवार की बहू, जीती हैं आलीशान लाइफ

24 Dec 2025

PHOTO: Yogen Shah 

इस वक्त रोशन परिवार में खुशियों का माहौल है. दिग्गज म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन-ऐश्वर्या सिंह एक-दूजे के हो चुके हैं.

कौन हैं ऐश्वर्या सिंह?

PHOTO: Yogen Shah 

23 दिसंबर को दोनों ने मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई. शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल हुए. 

PHOTO: Yogen Shah 

ईशान रोशन कौन हैं ये सबको पता है, लेकिन बहुत कम लोग उनकी दुल्हन ऐश्वर्या से वाकिफ हैं.

PHOTO: Instagram @aishwaryasiingh

ऐश्वर्या सिंह पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो कई बड़े विज्ञापनों के लिए काम कर चुकी हैं. उन्हें फिल्म 'फौजा' में भी देखा गया था.

PHOTO: Yogen Shah 

ऐश्वर्या ने फिल्मों में हाथ आजमाया, लेकिन उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी.

PHOTO: Instagram @aishwaryasiingh

ऐश्वर्या रोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

PHOTO: Instagram @aishwaryasiingh

नई दुल्हन की सोशल मीडिया तस्वीरें उनकी आलीशान लाइफ की गवाही देती हैं. ऐश्वर्या की फोटोज ये भी बताती हैं कि वो खुलकर जिंदगी जीने में यकीन करती हैं. 

PHOTO: Yogen Shah 

ऐश्वर्या खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा होने के बावजूद उन्होंने अपने और अपनी फैमिली के बारे में ज्यादा चीजें रिवील नहीं की हैं.

PHOTO: Instagram @aishwaryasiingh

अब ऐश्वर्या रोशन परिवार की बहू बनकर जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुकी हैं. न्यूलीवेड्स कपल को नए सफर की ढेर सारी बधाई. 

PHOTO: Yogen Shah