9 साल बड़े टीवी सुपरस्टार से रचाई शादी, कौन हैं करोड़पति आकांक्षा, नहीं बनना चाहतीं मां 

19 Nov 2025

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

गौरव खन्ना भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. इन दिनों वो बिग बॉस 19 में अपने शांत स्वभाव और गेम प्लानिंग के कारण सुर्खियों में हैं.

 कौन हैं आकांक्षा?

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

जैसे-जैसे दर्शक उनके खेल को पसंद कर रहे हैं. वैसे-वैसे उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है. फैमिली वीक में तीन महीने बाद कपल का रोमांटिक मिलन हुआ.

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

आइए जानते हैं कि टीवी के सुपरस्टार गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला कौन हैं. अंशिका एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत शो "स्वरागिनी" से की थी.

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

"स्वरागिनी" से उन्हें पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने "भूतू" और "कैन यू सी मी?" जैसे धारावाहिकों में काम किया.

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

आकांक्षा मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने कॉमर्स में पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

2016 में उन्होंने उम्र में 9 साल बड़े गौरव खन्ना से शादी रचाई. शादी गौरव के घर कानपुर में हुई थी. दोनों पिछले नौ सालों से साथ हैं.

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

आकांक्षा और गौरव टीवी के हैप्पी कपल्स में से एक हैं. उनका रिश्ता प्यार, भरोसे और आपसी सम्मान से भरा हुआ है. गौरव पापा बनने को बेकरार हैं, जबकि आकांक्षा मां नहीं बनना चाहतीं.

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna