25 Jan, 2023
(PC: Instagram)
लारा दत्ता की बेटी को देखा क्या? सायरा के क्यूट लुक्स के दीवाने हैं फैंस
क्यूट है लारा दत्ता की बेटी
मिस यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
लेकिन क्या आप लारा दत्ता की बेटी से मिले हैं? एक्ट्रेस की बेटी काफी क्यूट हैं.
लारा दत्ता की बेटी का नाम सायरा भूपति है. वे 11 साल की हैं.
लारा दत्ता अपनी बेटी के काफी करीब हैं. वे अक्सर अपनी प्रिंसेस की तस्वीरें शेयर करती हैं.
लारा दत्ता के पति महेश भूपति भी अपनी बेटी संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
बेटी संग कपल का खूबसूरत रिश्ता दिल को छू लेता है.
लारा दत्ता और महेश भूपति की लाडली बेटी की क्यूटनेस और मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं.
लारा दत्ता की एडोरेबल बेटी से मिलकर आपको कैसा लगा?
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
प्रियंका को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए थे निक, प्लेन से ले गए बादलों के पार... खुलवाया व्रत