17 NOV 2025
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
मशहूर साउथ एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. मीरा की तीसरी शादी भी टूट गई है.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
मीरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी तीसरी शादी टूटने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि वो पति से अलग हो चुकी हैं और अब सिंगल हैं.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
एक्ट्रेस ने साड़ी-बिंदी में अपनी एक फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मैं, एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन ऑफिशियली ये ऐलान करती हूं कि मैं अगस्त 2025 से सिंगल हूं. मैं अब अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन और शांत फेज में हूं.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
एक्ट्रेस की तलाक को लेकर पोस्ट सामने आते ही लोगों के बीच हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर मीरा की पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रही है. कमेंट सेक्शन में लोग हैरानी जता रहे हैं.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
मीरा वासुदेवन ने पिछले साल सिनेमेटोग्राफर विपिन पुथियानकम संग शादी रचाई थी. ये एक्ट्रेस की तीसरी शादी थी. मगर एक साल में ही उनका रिश्ता टूट गया.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
तलाक का ऐलान करने के बाद एक्ट्रेस ने पति संग अपने सभी फोटोज और वीडियो डिलीट कर दिए हैं.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
विपिन पुथियानकम संग तीसरी शादी से पहले एक्ट्रेस की शादी एक्टर जॉन कोकेन संग हुई थी. इस शादी से कपल का एक बेटा भी है. मगर 4 साल में ही दोनों अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
वहीं, एक्ट्रेस की पहली शादी साल 2005 में विशाल अग्रवाल से हुई थी. मगर 5 साल बाद 2010 में उनकी ये शादी भी टूट गई थी.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan
अब एक्ट्रेस के तीसरे तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हालांकि, तलाक की वजह अभी सामने नहीं आई है.
Photo: Instagram @officialmeeravasudevan