17 Sep 2025
PHOTO: Instagram @dhanashree9
राइज एंड फॉल में पवन सिंह और धनश्री वर्मा के बीच एक खास बॉन्ड देखने को मिल रहा है. पवन सिंह अकसर धनश्री से उनकी खूबसरती की तारीफ करते देखे जाते हैं.
PHOTO: Screengrab
शो की नई क्लिप सामने आई है, जिसमें भोजपुरी स्टार धनश्री संग फ्लर्ट करते दिखे. वो एक्ट्रेस से कहते हैं कि आपने आज वो लाली लगाया है ना एक और बिंदी लगा लीजिए.
PHOTO: Screengrab
इस पर धनश्री हंस देती हैं. वो पवन सिंह से कहती हैं कि इंडियन पहनूंगी तो वादा करती हूं कि बिंदी लगाऊंगी. अगर तीन हफ्ते तक शो पर रही तो.
PHOTO: Screengrab
भोजपुरी स्टार उनसे कहते हैं कि जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी. मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह की बात सुनकर धनश्री शरमा जाती हैं और जोर-जोर से हंसने लगती हैं. वहीं आदित्य नारायण भी उनके जोक्स पर हंसते दिखे.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
पावर स्टार जिस तरह बात-बात पर धनश्री की तारीफ करते हैं. वो देखकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि वो एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हो चुके हैं.
PHOTO: Instagram @mxplayer
देखना होगा कि आने वाले समय में धनश्री और पवन सिंह का बॉन्ड ऐसा रहता है या नहीं.
PHOTO: Instagram @singhpawan999